MP में 100 में से 68 लोग देते हैं गाली, लिस्ट में 28% महिलाएं भी, ये हैं टॉप 10 गालीबाज जिले
Vistaar News Desk
एमपी के सबसे ज्यादा गालीबाज जिले
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील जागलान ने आज से 11 साल पहले यानी साल 2014 में गाली को लेकर एक सर्वे शुरू किया था.सुनील ने भारत के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 70 हजार लोगों से जानकारी लेकर अपने सर्वे को करीब एक साल पहले पूरा किया. उन्होंने अपने सर्वे में मुख्य तौर पर 5 सवाल पूछे थे. सर्वे में शामिल होने वालों को इन सवालों का हां या ना में सीधा जवाब देना था. सुनील ने एमपी के 55 जिलों से 8400 लोगों पर सर्वे किया जिसमें सामने आया कि एमपी का हर दूसरा व्यक्ति गाली देता है. वहीं लड़कियां भी इसमें पीछे नहीं हैं. सर्वे में एमपी के टॉप 10 जिलों के नाम आए हैं. टॉप 10 जिलों में राजधानी भोपाल पहले नंबर पर है. प्रदेश में 68 प्रतिशत पुरुष गाली देते हैं. वहीं इस मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है. वहीं 28 प्रतिशत महिलाएं और लड़कियां भी गाली देती हैं.प्रदेश में गाली देने के मामले में ग्वालियर दूसरे नंबर पर आता है. यहां 58 प्रतिशत लोग गाली देते हैं. वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर तीसरे नंबर पर है. यहां 56 प्रतिशत लोग गाली देते हैं. 55% के साथ शिवपुरी चौथे और नरसिंहपुर पांचवें नंबर पर आता है. वहीं 53% से सीहोर छठवें और दमोह सातवें पर आता है. वहीं 52% से रतलाम आठवे, सागर नौवे और रीवा दसवें पर है.