Ladli Behna Yojana: इस दिन मिलेगी लाडली बहनों को ‘बोनस’ की राशि, खाते में आएंगे 250 रुपये
विनय कुशवाहा
सीएम मोहन यादव ने 12 अक्टूबर को श्योपुर में लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.दीवाली से पहले महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की राशि अंतरित की गई. सीएम मोहन यादव ने वादा किया था कि इस महीने से 1500 रुपये की राशि दी जाएगी. दीवाली के बाद भाई दूज पर मुख्यमंत्री 250 रुपये की राशि जारी करेंगे.लाड़ली बहना योजना के ऑफिशियल पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर स्टेट्स चेक कर सकते हैं. रजिस्टर्ड मोबाइल पर राशि क्रेडिट का मैसेज आ जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों से वादा किया है कि योजना की राशि को धीरे-धीरे 3 हजार रुपये तक किया जाएगा. अब हर महीने लाडली बहनों को 1500 रुपये की राशि दी जाएगी.