अभिमन्यु और इशिता की शादी में शामिल हुईं कई दिग्गज हस्तियां, देखिए फेरे से लेकर आशीर्वाद तक की शानदार तस्वीरें
विनय कुशवाहा
सात जन्मों के बंधन में बंधे डॉ अभिमन्यु और डॉ इशिता
सीएम मोहन यादव के बेटे डॉक्टर अभिमन्यु और डॉ. इशिता रविवार को सात जन्मों के बंधन में बंध गए. ये शादी उज्जैन के सामूहिक विवाह आयोजन में हुई. दोनों ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया.शादी समारोह के मंच पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, बाबा रामदेव, सीएम मोहन यादव कई दिग्गज मौजूद रहे. मंच पर 21 जोड़ों के साथ अभिमन्यु और इशिता का वरमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान बाबा बागेश्वर समेत कई अतिथि मौजूद रहे. साधु-संतों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. विवाह स्थल पर घोड़े से पहुंचे डॉ अभिमन्यु वधु के साथ जश्न मनाते हुए लोग अभिमन्यु के अलावा अन्य वर भी घोड़े पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. डॉक्टर अभिमन्यु और डॉक्टर इशिता ने मंडप में सात फेरे लिए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव और डॉ इशिता के परिजनों के साथ फोटो क्लिक करवायी.