मानसून में एमपी का पचमढ़ी बन जाता है स्वर्ग! बारिश के मौसम में कुल्लू-मनाली को देता है टक्कर
विनय कुशवाहा
पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है. बारिश के सीजन में ये हिल स्टेशन गुलजार हो जाता है.बी फॉल्स: बारिश में झरने फिर से पानी से भर जाते हैं अप्सरा विहार की सुंदरता देखते ही बनती हैमानसून सीजन में फोरसिथ प्वाइंट का नजारा लाजवाब रहता हैमहादेव हिल्स बारिश में हरी-भरी हो जाती है सतपुड़ा की सबसे बड़ी चोटी धूपगढ़ से सूर्यास्त का नजारा अद्वितीय रहता हैजटाशंकर गुफा का दृश्य अद्वितीय रहता है चौरागढ़ महादेव मंदिर से नजारा शानदार होता है