ये हैं MP के सबसे गरीब विधायक, परिवार आज भी करता है मजदूरी, जानिए कितनी है संपत्ति
Vistaar News Desk
कमलेश्वर डोडियार
मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 205 करोड़पति विधायक हैं, लेकिन भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार एमपी के सबसे गरीब विधायक की श्रेणी में आते हैं.कमलेश्वर डोडियार ने द्वारा साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जमा किए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 18,32,938 रुपये बताई थी, जबकि उनके ऊपर 10 लाख से अधिक का कर्ज है.मौजूदा जानकारी के अनुसार, उनकी कुल चल संपत्ति 7.32 लाख रुपये है. उनके पास एक 2015 मॉडल की बाइक है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है.वहीं अचल संपत्ति के तौर पर कमलेश्वर के पास 11 लाख रुपये की संपत्ति है. जिसमें 3 लाख की एग्रीकल्चर और 7 लाख रुपये की एक नॉन-एग्रीकल्चर लैंड है.कमलेश्वर के नाम पर एक घर है, जिसकी कीमत उन्होंने 1 लाख रुपये बताई थी. साथ ही उनकी पत्नी के पास 1.75 लाख रुपये कीमत की 27 ग्राम की सोने की ज्वेलरी भी है.कमलेश्वर अपनी फैमिली में अपने 9 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनके परिवार ने मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर किया. आज भी उनका पूरा परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा है.2023 में चुनाव के समय जमा दिए हलफनामे में कमलेश्वर डोडियार ने 15 क्रिमिनल केसेस का जिक्र किया था. कमलेश्वर डोडियार ने साल 2013 में उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल की.