यूपी के कितने जिले एमपी के बॉर्डर से सटे हैं? 99% लोग नहीं जानते होंगे सही जवाब!
Vistaar News Desk
मध्य प्रदेश मैप
देश के केंद्र में स्थित मध्य प्रदेश वह राज्य है, जो पूरे भारत का लगभग 9.38% हिस्सा कवर करता है.वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले हैं, जो अपनी-अपनी विशेष पहचान के लिए जानी जाती है. बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल आबादी 8.95 करोड़ है, जो देश की कुल आबादी का लगभग 6.2% हिस्सा है. वहीं मध्य प्रदेश भौगोलिक रूप से पांच राज्यों से घिरा हुआ है. जिनमें से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान राज्य शामिल है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो, यह क्षेत्रफल के हिसाब से देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य माना जाता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुल 11 जिलें हैं, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगते हैं.इनमें से आगरा, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं.