ये हैं मध्य प्रदेश के पांच सबसे अमीर मंदिर, तीसरा नाम आपको चौंका देगा
विनय कुशवाहा
मध्य प्रदेश की धरती आध्यात्म से समृद्ध है. यहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. दान और आय के मामले में भी इन मंदिरों का विशेष स्थान है.महाकालेश्वर मंदिर: उज्जैन में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं. साल 2024 में वार्षिक आय 168 करोड़ रुपये थी.ओंकारेश्वर मंदिर: खंडवा जिले में नर्मदा नदी किनारे स्थित इस मंदिर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. मंदिर की सालाना आय 35 करोड़ है. शारदा देवी मंदिर: मैहर जिले में त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा देवी का मंदिर यूपी, बिहार और एमपी के श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि यहां माता सती का हार गिरा था. इस मंदिर की वार्षिक आय 27 करोड़ रुपये है. विजयासन देवी मंदिर: सीहोर जिले के सलकनपुर में विंध्य की पहाड़ी में स्थित विजयासन देवी मंदिर प्रसिद्ध है. मंदिर की सालाना आय 8 करोड़ है. खजराना गणेश मंदिर: देवी अहिल्याबाई होलकर ने इस मंदिर की स्थापना 1735 में की थी. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर की वार्षिक आय 6 करोड़ रुपये हैं.