ये है मध्य प्रदेश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज, आजादी से पहले हुई थी स्थापना
रुचि तिवारी
MP का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज
क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है? जबलपुर जिला स्थित जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (JEC) मध्य प्रदेश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है. जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (JEC) की स्थापना आजादी से पहले 7 जुलाई 1947 को हुई थी. जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (JEC) को पहले गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज या GEC जबलपुर के नाम से जाना जाता था. यह भारत के सबसे पुराने तकनीकी संस्थानों में से एक है और मध्य भारत और मध्य प्रदेश राज्य का सबसे पुराना तकनीकी संस्थान है. जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (JEC) का उद्घाटन तत्कालीन मध्य प्रांत के शिक्षा मंत्री SV गोखले ने किया था. JEC देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूर संचार इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री देने वाला पहला संस्थान है. JEC में हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र एडमिशन लेने के लिए पहुंचते हैं.