Photos: नीले आंखों वाली मोनालीसा का बॉलीवुड में छाया ग्लैमर, देखें कुंभ की वायरल गर्ल की खूबसूरत तस्वीरें
रुचि तिवारी
मोनालिसा
महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने के दौरान मोनालिसा भोसले खूब वायरल हुई थीं. अपनी खूबसूरत नीली आंखों की वजह से मोनालीसा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. मोनालिसा का जन्म मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में हुआ है. वह पारदी समुदाय से आती हैं. मोनालिसा महाकुंभ 2025 में माला बेचने के लिए आई थीं. इस दौरान उनकी खूबसूरत आंखों पर जब लोगों की नजर पड़ी तो टिकी रह गईं.हाल ही में मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो सादगी भी रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो के जरिए एक बार फिर मोनालिसा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जल्द ही मोनालिसा भोंसले की मूवी आने वाली है, जिसका टाइटल ‘डायरी ऑफ मणिपुर’है. इसमें वह लीड रोल में हैं. महाकुंभ में वारयल होने के बाद मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. उनकी सादगी और खूबसूरत फोटोज लोगों को बेहद पसंद आती है. मोनालिसा के फोटोज और वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी करते हैं.मोनालीसा का ट्रांसफॉर्मेशन भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में मोनालिसा का बॉस लुक सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.मोनालीसा का ट्रांसफॉर्मेशन भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. लोग उनके ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं.