4 हजार करोड़ के महल में रहते हैं राजकुमार महानआर्यमन सिंधिया, इनकम जानकर हैरान रह जाएंगे
विनय कुशवाहा
महानआर्यमन सिंधिया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं. उन्हें 29 साल की उम्र में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया. महानआर्यमन, सिंधिया परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे है. ग्वालियर के जिस जय विलास पैलेस में रहते हैं, उसकी कीमत 4 हजार करोड़ रुपये है.सिंधिया राजघराने के राजकुमार होने के साथ-साथ उद्यमी, सोशल वर्क से जुड़े हैं. वे ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. महानआर्यमन ने मायमंडी नाम के एग्रीकल्चर वेंचर की साल 2022 में शुरुआत की. हर साल ये कंपनी एक करोड़ रुपये का रिवेन्यू करती है. फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने जुलाई 2023 तक 4.2 करोड़ की फंडिंग कर ली थी. महानआर्यमन सिंधिया की कंपनी मायमंडी में टाटा कंपनी के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने भी इन्वेस्ट किया था. ये कंपनी जयपुर, ग्वालियर, आगरा और नागपुर में अपनी सुविधा देती है. सिंधिया परिवार की संपत्ति लगभग 374 करोड़ रुपये है.महानआर्यमन सिंधिया कैंपवेल म्यूजिक फेस्टिवल और प्रवास कल्चरल सोशल गैदरिंग आयोजित कर चुके हैं.