ये हैं एमपी के आठ सबसे खूबसूरत शहर, तीसरा नाम आपको चौंका देगा
विनय कुशवाहा
मध्य प्रदेश वन्य जीव और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है. यहां भारत का सबसे ज्यादा वन क्षेत्र है. एमपी को नदियों का मायका भी कहा जाता है, क्योंकि 300 से भी ज्यादा नदियां यहां से निकलकर अन्य नदियों या सागर में मिल जाती हैं. देश के सबसे ज्यादा चीते, बाघ, तेंदुए, गिद्ध, घड़ियाल, बारहसिंगा भी मध्य प्रदेश में ही हैं.भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी है. इसे सिटी ऑफ लेक्स के नाम से जाना जाता है. यहां बड़ा तालाब, छोटा तालाब, शाहपुरा लेक समेत कई झील हैं. पांच पहाड़ियों पर बसे इस शहर को ग्रीन सिटी भी कहा जाता है. इसकी सुंदरता देखने लायक है.जबलपुर: एमपी का तीसरा सबसे बड़ा शहर है जो नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित है. नर्मदा नदी भेड़ाघाट में धुआंधार जलप्रपात बनाती है, जिसे देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इसके साथ ही नर्मदा नदी यहां पर देश के सबसे बड़े गॉर्ज में से एक बनाती है. जहां नौका विहार करना अपने आप में रोमांचित करने वाला है. चित्रकूट: सतना जिले में स्थित इस शहर को रामनगरी के नाम से जाना जाता है. एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित चित्रकूट धार्मिक स्थलों कामतानाथ मंदिर, गुप्त गोदावरी, सती अनुसुईया और हनुमान धारा के लिए जाना जाता है. इस शहर की एक और पहचान है, इसकी प्राकृतिक सुंदरता. घने जंगल और मंदाकिनी नदी इस शहर की सुंदरता को चार चांद लगा देती है.ओंकारेश्वर: खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक के लिए जाना जाता है. यहां नर्मदा नदी के बीचोंबीच एक द्वीप है जिसे ओंकार द्वीप कहा जाता है. इस पर ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग है. इसके साथ ही पदयात्रा भी की जाती है. ये द्वीप जितना आपको धार्मिक आस्थावान बनाता है, उतना ही नेचुरल ब्यूटी का उदाहरण है. मांडू: धार जिले में स्थित मांडू, जिसे मांडवगढ़, शादियाबाद और सिटी ऑफ जॉय के नाम से जाना जाता है. यहां हिंडोला महल, जहाज महल, रानी रूपमती का पवेलियन समेत कई ऐतिहासिक इमारतें हैं. पहाड़ियों पर स्थित ये शहर बारिश और सर्दी में आकर्षक बन जाता है. यहां हिस्ट्री और नेचर का अद्भुत मेल दिखाई देता है.अमरकंटक: अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक बेहद सुंदर पर्यटक और धार्मिक स्थल है. यहां तीन नदियों नर्मदा, सोन और जोहिला सोन का उद्गम होता है. ये नैसर्गिक सुंदरता का अप्रतिम उदाहरण है, जहां इतिहास, धर्म और प्रकृति का अद्भुत मेल देखने को मिलता है.तामिया: छिंदवाड़ा जिले में सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित तामिया नेचुरल ब्यूटी का उदाहरण है. मानसून के सीजन में झरने, दूर तक फैला जंगल और वन्य जीव इसे खूबसूरत बनाते हैं. पचमढ़ी: नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी, सतपुड़ा की रानी के नाम से जाना जाता है. यहां सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ स्थित है, यहां से सूर्यास्त का नजारा देखने लायक होता है. इसके साथ ही यहां कई झरने, गुफा और प्राकृतिक स्थल हैं.