न ऑटो न टैक्सी… ‘लिफ्ट’ पर चलता है छत्तीसगढ़ का यह पूरा शहर
रुचि तिवारी
चिरमिरी शहर
क्या आप जानते हैं देश के छत्तीसगढ़ राज्य में देश का इकलौता ऐसा शहर है, जहां ऑटो-टैक्सी कुछ चलती ही नहीं है. यहां लोग लिफ्ट मांगकर यहां से वहां जाते हैं. हम बात कर रहे हैं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी शहर की. यह ‘कोयला नगरी’ के नाम से भी प्रसिद्ध है.करीब 29 KM में फैले इस शहर में न कोई ऑटो चलता है और न ही कोई टैक्सी. चिरमिरी शहर में करीब 85000 लोग रहते हैं और सभी लिफ्ट लेकर यहां से वहां जाते हैं. दरअसल, यह शहर पहाड़ पर बसा हुआ है. साथ ही इसकी भौगोलिक स्थिति बहुत कठिन है.यहां घाटी और पहाड़ी होने के कारण ऑटो चलाना संभव ही नहीं है. ऐसे में आने-जाने के लिए जीप ही एकमात्र सहारा. बता दें कि चिरमिरी आठ अलग-अलग टापुओं पर बसा हुआ है. ऐसे में लोग अपने पर्सनल वाहनों से ही ज्यादा सफर करते हैं. साथ ही यहां के प्राकृतिक नजारे बेहद मनमोहक हैं.