न ऑटो न टैक्सी… ‘लिफ्ट’ पर चलता है छत्तीसगढ़ का यह पूरा शहर
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में देश का इकलौता ऐसा शहर है, जहां न ऑटो चलता और न ही टैक्सी. यहां एक अनूठी परंपरा है, जिस कारण लोग लिफ्ट मांगकर यहां से वहां जाते हैं. जानें क्या है इसके पीछे का कारण-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 22, 2025 07:02 PM IST
क्या आप जानते हैं देश के छत्तीसगढ़ राज्य में देश का इकलौता ऐसा शहर है, जहां ऑटो-टैक्सी कुछ चलती ही नहीं है. यहां लोग लिफ्ट मांगकर यहां से वहां जाते हैं.
हम बात कर रहे हैं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी शहर की. यह 'कोयला नगरी' के नाम से भी प्रसिद्ध है.
करीब 29 KM में फैले इस शहर में न कोई ऑटो चलता है और न ही कोई टैक्सी.
चिरमिरी शहर में करीब 85000 लोग रहते हैं और सभी लिफ्ट लेकर यहां से वहां जाते हैं.
दरअसल, यह शहर पहाड़ पर बसा हुआ है. साथ ही इसकी भौगोलिक स्थिति बहुत कठिन है.
यहां घाटी और पहाड़ी होने के कारण ऑटो चलाना संभव ही नहीं है. ऐसे में आने-जाने के लिए जीप ही एकमात्र सहारा.
बता दें कि चिरमिरी आठ अलग-अलग टापुओं पर बसा हुआ है. ऐसे में लोग अपने पर्सनल वाहनों से ही ज्यादा सफर करते हैं.
साथ ही यहां के प्राकृतिक नजारे बेहद मनमोहक हैं.