OnePlus ने किया धमाका! 9000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुए Turbo 6 और 6V स्मार्टफोन्स
किशन डंडौतिया
OnePlus Turbo 6
OnePlus ने चीन में OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. दोनों फोन्स की सबसे बड़ी खासियत 9000mAh की बड़ी बैटरी है.OnePlus Turbo 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि Turbo 6V में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है.दोनों फोन्स में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, स्टीरियो स्पीकर और Type-C पोर्ट भी मिलता है.दोनों स्मार्टफोन्स IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आते हैं. यानी ये पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा देते हैं.Turbo 6 की शुरुआती कीमत 2099 युआन (करीब 27 हजार रुपये) है. टॉप वेरिएंट की कीमत 2899 युआन (लगभग 37 हजार रुपये) है.Turbo 6V का बेस वेरिएंट 1699 युआन (करीब 21 हजार रुपये) में आता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है.OnePlus Turbo 6 सीरीज में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. दोनों फोन Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलते हैं.कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.