एमपी के इस शहर में होती है भगवान राम की राजा की तरह पूजा, 600 साल पुराना है इतिहास
विनय कुशवाहा
ओरछा, मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बेतवा नदी के किनारे स्थित एक धार्मिक और ऐतिहासिक शहर है. इस शहर की स्थापना बुंदेला राजा रुद्रप्रताप सिंह ने 1531 में की थी. यहां भगवान राम को समर्पित मंदिर है जहां राजा के रूप में पूजा की जाती है.ओरछा में दीवाली धूमधाम से मनाई जाती है. इसमें देश और विदेश से श्रद्धालु शामिल होते हैं. यहां कई सारे मंदिर हैं जिनमें चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, हरदौल मंदिर हैं. बेतवा नदी में स्पोर्ट्स एक्टिविटी होती है, जो लोगों को अपनी ओर खींचती है. बुंदेला कला और संस्कृति का नमूना जहांगीर महल है, जो अद्भुत और अद्वितीय हैइसे राजा राम की नगरी, छोटी काशी और बुंदेलों की शान कहा जाता है