OTT Release This Week: इस हफ्ते सिनेमाघरों और ओटीटी पर मचेगा धमाल, ‘परम सुंदरी’ से लेकर सारा-सबा की फिल्म तक दिखाएंगी दम
निधि तिवारी
इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल
इस हफ्ते बॉलीवुड और OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का डबल डोज तैयार है. परम सुंदरी से सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में 29 अगस्त रिलीज होने जा रही है. सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्पा सहित बड़ी स्टार कास्ट के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म अब OTT पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को स्ट्रीम होगी. ‘कराटे किड- लीजेंड्स’ 30 अगस्त के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. बता दें, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब इंडिया में इसे ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ 29 अगस्त को प्राइम वाडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, कश्मीरी गायिका राज बेगम का किरदार निभा रही हैं. वहीं आलिया भट्ट की मम्मा सोनी राजदान भी लीड रोल में हैं. ‘द थर्सडे मर्डर क्लब’ चार लोगों की कहानी है जो सालों तक काल्पनिक मर्डर्स के बारे में सोचते हैं और फिर उन्हें सुलझाने की कोशिश करते हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त से देख सकते हैं. ‘माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज’ का दूसरा सीजन आ गया है. दस एपिसोड वाला यह सीजन दिल को छू लेने वाला टीनएज ड्रामा है. इसे 28 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. ‘माई डेड फ्रेंड ज़ो’ एक डार्क कॉमेडी-ड्रामा अफगान वॉर की एक महिला सैनिक मेरिट की कहानी है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है.