Shweta Tiwari से कम नहीं उनकी बेटी पलक तिवारी, ग्लैमर देख कोई प्रिंसेस तो कोई बता रहा बार्बी
Vistaar News Desk
पलक तिवारी
श्वेता की बेटी पलक ने 24 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री ले ली है. हाल ही में पलक GQ इंडियाज बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड 2025 इवेंट में पहुंची थीं.इवेंट में आने से पहले पलक ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की. फोटो में पलक तैयार होती दिख रहीं है.उन्होंने एक व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी.ड्रेस में पलक बार्बी तरह लग रही थी और साथ ही वो प्रिंसेस वाइब्स भी दे रहीं हैं. उनका ये अंदाज देखकर लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इवेंट में कॉर्सेट स्टाइल शॉर्ट ड्रेस के साथ सेज ग्रीन कलर का नेट फैब्रिक से बना थाई- हाई स्लिट कट गाउन पेयर किया था. पलक की इस ड्रेस से अटैच शीयर गाउन पर लेस पैटर्न बना हुआ था.पलक ने अपने लुक को मॉर्डन प्रिंसेस वाइब्स देने के लिए हसीना मैचिंग सेज ग्रीन ग्लव्स भी पहना था.एक्ट्रेस ने अपने ड्रीमी लुक में डायमंड जूलरी की शाइन ऐड की. उनकी जूलरी का चोकर, ब्रेसलेट और रिंग सब कुछ उनके लुक के साथ परफेक्ट ब्लेंड हो गया. पलक के फैंस उनकी तस्वीर और लुक को खूब पसंद कर रहें हैं. हर कोई उनके लुक की तारीफ करने में जुटा है. एक ने तो उन्हें बार्बी डॉल तक कह दिया.