किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती पंचायत वाले प्रधान जी की बेटी रिंकी, देखें 10 फोटोज
किशन डंडौतिया
सान्विका
सान्विका का असली नाम पूजा सिंह है, जो उन्होंने पंचायत सीजन 1 के बाद बदल लिया था.उनका जन्म 8 जनवरी 1990 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था.उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.कॉलेज के बाद वे थिएटर जाने लगीं और वहीं से एक्टिंग में रुचि जगी.उन्होंने करियर की शुरुआत थिएटर और शॉर्ट फिल्मों से की थी.पंचायत वेब सीरीज ने उन्हें लोकप्रियता और पहचान दिलाई.रिंकी का रोल सीजन 2 में बड़ा हुआ और सीजन 3 में और अहम बन गया.पंचायत के बाद उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी.उन्हें अब फिल्मों और वेब सीरीज के कई नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं.सान्विका अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखती हैं और सादगी से जीना पसंद करती हैं.