Photos: पीएम मोदी ने बच्चों से बंधवाई राखी, देखें नेताओं ने कैसे मनाया रक्षाबंधन
निधि तिवारी
बच्चियों ने पीएम मोदी को बांधी राखी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 LKM पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन 2025 मनाया.इस दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गईं.भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में बहनों के साथ पौधारोपण कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. साथ ही पेड़ों को भी राखी बांधी.दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को महिलाओं ने रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधी. दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर रक्षा बंधन मनाया. महिलाओं और बच्चियों ने उन्हें राखी बांधी. पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में पेड़ों को राखी बांधी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पौधा भी लगाया. चंडीगढ़: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर में स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह को राखी बांधी. भाई बहन की ये जोड़ी बिहार में काफी सुर्खियों में रहती है. उत्तरकाशी: रक्षाबंधन के अवसर पर खटीमा में महिलाओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके आवास पर राखी बांधी. गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल राजभवन में रक्षा बंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी. सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली में अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया. महिलाओं और बच्चियों ने उन्हें राखी बांधी.