Rakhi 2025: भाई के हाथ में इस समय बिल्कुल न बांधें राखी, जानें इसके लिए सही दिशा और शुभ गांठ की संख्या
रुचि तिवारी
रक्षाबंधन
सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त की सुबह 5.30 से दोपहर 1.23 बजे तक सबसे ज्यादा शुभ है. रक्षाबंधन के दिन यानी 9 अगस्त को सुबह 9.07 बजे से 10.47 बजे तक राहुकाल रहने वाला है. इस समय भाई को राखी न बांधें. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहन का मुख पश्चिम दिशा और भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा में होना शुभ माना गया है. भाई की कलाई पर राखी की 3 गांठ बांधना शुभ माना गया है. बहन को हमेशा भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधना चाहिए. बहनें ध्यान रखें कि भाई के माथे पर अनामिका उंगली से तिलकर लगाकर ऊंचा उठाएं. इसके बाद अक्षत लगाएं. बता दें कि भाई को राखी बांधने से पहले आसन पर बैठाएं. उसके बाद सिर पर रुमाल रखें. माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधे और मिठाई खिलाएं.