नियाग्रा की खूबसूरती फीकी है रीवा के इन झरनों के सामने, ट्रैवल के शौकीनों की है पहली पसंद, इन्हें देखते ही टूरिस्ट हो जाते हैं मंत्रमुग्ध
विनय कुशवाहा
मध्य प्रदेश के रीवा को सफेद बाघों के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही यहां कई सारे झरने जो हैं जो इस शहर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. रीवा में पांच झरने हैं जो मानसून में बेहद ही खूबसूरत हो जाते हैं. इनमें क्योटी, चचाई, बहुटी, पूर्वा और टोंस जल प्रपात शामिल हैं. क्योटी जल प्रपात प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है. इसकी ऊंचाई लगभग 198 मीटर है. ये बीहड़ नदी पर स्थित है.पुरबा वाटरफॉल्स बेहद खूबसूरत है. ये तमस नदी पर स्थित है. इसकी ऊंचाई 67 मीटर है. क्योटी वाटरफॉल्स जिसे केवटी भी कहा जाता है. ये तमस नदी पर स्थित है. ये देश का 24वां सबसे ऊंचा झरना है.चचाई जलप्रपात देखकर पर्यटक इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. इस झरने की ऊंचाई 130 मीटर है और ये बीहड़ नदी पर स्थित है. टोंस वाटरफॉल्स अपने आप में बेहद शानदार है और मानसून ये निखर जाता है.रीवा, यूपी की सीमा से लगता हुआ खूबसूरत जिला है. यहां स्थित झरनों की सुंदरता निहारने उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग आते हैं.