Taarak Mehta Cast Net Worth: कौन है ‘तारक मेहता’ का सबसे अमीर कलाकार? जानिए सारे कास्ट की नेटवर्थ
Vistaar News Desk
तालक महता का उल्टा चश्मा कास्ट
जेठालाल गड़ा के नाम से मशहूर दिलीप जोशी शो में एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मालिक का रोल निभाते हैं. दिलीप कथित तौर पर 47 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शो के दूसरे सबसे अमीर कलाकार हैं.दिशा वकानी जेठालाल की पत्नी ‘दयाबेन’ के नाम से घर-घर में मशहूर है. दिशा 2017 के बाद से शो में देखने को नहीं मिली हैं. 2023 में आई रिपोर्ट के अनुसार, वो करीब 37 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.अमित भट्ट शो में चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 16.4 करोड़ रुपये है.बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता शो की सबसे पॉपुलर स्टार हैं. वह इस शो की सबसे पुरानी कलाकारों में से एक हैं. मुनमुन की 40 करोड़ की नेटवर्थ के साथ शो की अमीर कलाकारों में से एक हैं.तनुज महाशब्दे शो में बबीता जी के पति अय्यर के रूप में अभिनय करते हैं. शो में अय्यर एक इंटेलिजेंट तमिल साइंटिस्ट है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है.मंदार चंदवादकर शो के मुख्य किरदारों में से एक हैं. उन्होंने शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये है.सोनालिका जोशी शो में एक बिजनेसवुमन माधवी भिड़े का किरदार निभा रही हैं. वह पहले एपिसोड से ही इस शो का हिस्सा रही हैं. खबरों के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये है.तारक मेहता का उल्टा चश्मा में श्याम पाठक पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाते हैं. जो शो में शादी नहीं होने कारण परेशान रहते है. पोपटलाल की नेटवर्थ करीब 1 करोड़ रुपये है.तन्मय वेकारिया जेठालाल की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी बाघा का किरदार निभाया है. बाघा के किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. उनकी नेटवर्थ करीब 3 करोड़ रुपये है.साल 2022 में शैलेश लोढ़ा की जगह पर आए सचिन श्रॉफ शो में के मुख्य किरदार तारक महता का अभिनय करते हैं. सचिन श्रॉफ इस शो के सबसे अमीर कलाकारों में से है. उनकी नेटवर्थ करीब 172 करोड़ रुपये है.