Sarva Pitru Amavasya 2025: सर्व पितृ अमावस्या के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, मिलेगा सुख-समृद्धि का आर्शीवाद
अभय वर्मा
21 सितंबर 2025 को सर्व पितृ अमावस्या मनाई जाएगी. यह दिन पितरों के श्राद्ध और तर्पण के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन दीपदान से पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.शाम के समय तालाब या सरोवर किनारे दीपक अवश्य जलाएं. दक्षिण दिशा की ओर मुख करके सरसों के तेल का चौमुखी दीपक प्रज्वलित करें. इसे जल में प्रवाहित करने से पितरों की राह उज्जवल होती है.कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद पितर अपने लोक लौटते हैं. दीपक की रोशनी उन्हें मार्गदर्शन और संतोष प्रदान करती है. इससे पितर प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.यदि किसी कारणवश श्राद्ध न कर पाएं हों तो चिंता न करें. पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. साथ ही “ॐ पितृगणाय विद्महे…” मंत्र का जाप करें.इस उपाय से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. घर के सुख-समृद्धि में कभी कमी नहीं आती और पूर्वजों का आशीर्वाद हमेशा संतान पर बना रहता है.पितरों के साथ-साथ इस दिन मां लक्ष्मी की भी आराधना करें. तुलसी के पास घी का दीपक जलाकर विष्णु मंत्र का जाप करें. इससे धन में वृद्धि और बरकत के योग बनते हैं.प्रदोष काल में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ है. बाईं ओर घी और दाहिनी ओर तेल का दीपक रखें. मान्यता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक लगाएं. गाय के घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. अन्न-धन की कमी कभी नहीं होती और घर सुख-समृद्ध रहता है.