बिहार के इस शहर में हैं दो देशों के रेलवे स्टेशन, जानें
किशन डंडौतिया
एक ही शहर में हैं दो देशों के रेलवे स्टेशन
भारत के बिहार राज्य का मधुबनी जिला अनोखा है, क्योंकि यहाँ दो अलग-अलग देशों (भारत और नेपाल) के रेलवे स्टेशन मौजूद हैं.इस जिले में मौजूद भारतीय और नेपाली रेलवे स्टेशन एक ही सीमा पार रेलवे लाइन से जुड़े हुए हैं. इन स्टेशनों के नाम भारत का जयनगर रेलवे स्टेशन और नेपाल का इनरवा रेलवे स्टेशन है.यह रेलवे लाइन भारत के जयनगर को नेपाल के इनरवा और अन्य स्थानों से होते हुए बर्दीबास से जोड़ती है.भारत और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा जयनगर रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है. यह रेलवे लाइन दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.यह रेलवे लाइन मूल रूप से 1937 में एक नैरो-गेज लाइन के रूप में शुरू हुई थी.इस लाइन को 2014 में ब्रॉड-गेज में बदलने के लिए बंद कर दिया गया था और 2022 में फिर से शुरू किया गया.