Train Drivers: कितनी होती है ट्रेन के ड्राइवर की सैलरी? जानिए
किशन डंडौतिया
कितनी होती है लोको पायलट की सैलरी
ट्रेन ड्राइवर को रेलवे में लोको पायलट कहा जाता है. पैसेंजर और मालगाड़ी ट्रेन दोनों को लोको पायलट ही चलाते हैं.सैलरी ट्रेन के प्रकार (पैसेंजर/मालगाड़ी) पर निर्भर नहीं करती.लोको पायलट की सैलरी उनके अनुभव और ग्रेड पर आधारित होती है.शुरुआत में पोस्टिंग सहायक लोको पायलट (ALP) के रूप में होती है.सहायक लोको पायलट का काम मुख्य लोको पायलट की सहायता करना होता है.उनकी जिम्मेदारियों में सिग्नल देखना, ट्रेन की गति व ब्रेक की जांच शामिल है.लोको पायलट की सैलरी आमतौर पर 40000 से 60000 के बीच होती है.