यहां श्मशान में विराजते हैं भगवान गणेश, दशभुजाओं वाले गणपति के दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं!
विनय कुशवाहा
उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में स्थित है भगवान गणेश का अद्भुत मंदिर ये विश्व का एकमात्र गणेश मंदिर है जो श्मशान में स्थित है यहां विराजित भगवान गणेश दस भुजाओं वाले हैं. मंदिर में भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमा है, जिनकी गोद में मां संतोषी विराजमान हैंइस मंदिर में उल्टी परिक्रमा करने से मनोकामना पूरी होती हैमंदिर की दीवारों पर मनोकामना पूरी करने के लिए उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं हर बुधवार हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैंभगवान श्री गणेश की यह प्रतिमा चमत्कारी मानी जाती है