कौन है तान्या मित्तल की पोल खोलने वाला Ex-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?
रुचि तिवारी
तान्या मित्तल और बलराज सिंह
बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. उन्होंने शो में कहा था कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें चीट किया है. ऐसे में अब बलराज सिंह सामने आए हैं. तान्या मित्तल के कई वीडियो शेयर हो रहे हैं, जिस कारण उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. बलराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कुछ वक्त पहले तान्या उन्हें डेट कर रही थीं, लेकिन बहुत फेक हैं. यही वजह है कि उनका रिश्ता नहीं चल पाया. बलराज सिंह एक यूट्यूबर और फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. Youtube पर बलराज के 82 हजार सब्सक्राइबर हैं.बलराज सिंह सेलेब्स के साथ पॉडकास्ट करते हैं. इसके अलावा वह स्पिरिचुअल स्टोरीज भी शेयर करते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलराज सिंह उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायत सेहलपुरा के सरपंच भी हैं.खबरें हैं कि बलराज को बिग बॉस-19 शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल सकती है.