नेपाल में क्यों बैन हो गया Facebook, यूट्यूब और इंस्टाग्राम? ये है वजह
किशन डंडौतिया
मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया से मिलेगी श्रमिकों को उनके अधिकारों की जानकारी
नेपाल ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और अन्य 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है.सभी प्लेटफॉर्म को 7 दिनों के भीतर सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन करना था.रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 अगस्त से 7 दिन तय की गई थी, जो बुधवार रात समाप्त हो गई.समयसीमा पूरी न करने पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से इन प्लेटफॉर्म्स को बंद कर दिया.अब तक टिकटॉक, वीटॉक, वाइबर और निबंज ने नेपाल में रजिस्ट्रेशन करा लिया है.टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हैं.मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप), अल्फाबेट (यूट्यूब), एक्स, रेडिट और लिंक्डइन ने आवेदन नहीं भरा.नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को गैर-पंजीकृत प्लेटफॉर्म्स को बंद करने का आदेश दिया गया है.