Anaya Bangar किसके साथ डेट पर जाएंगी? खुद किया खुलासा
अभय वर्मा
सोशल मीडिया स्टार अनाया बांगर का नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. यह वीडियो टीवी रियल्टी शो राइज एंड फॉल के सेट से सामने आया है.वीडियो में अनाया बांगर फिटनेस ब्लॉगर आरुष भोला संग नजर आईं. दोनों की बातचीत और मजाकिया अंदाज ने फैन्स को खूब आकर्षित किया.आरुष भोला ने अनाया से कहा कि वह उन्हें दिल्ली बुलाकर अपने दोस्त के साथ डेट पर भेजेंगे. इस पर अनाया ने तुरंत हामी भरते हुए कहा- “ठीक है, मैं आ जाती हूं.”आरुष की बात सुनकर अनाया बांगर हल्की-सी शर्मा गईं. उनकी मुस्कान और ब्लशिंग ने वीडियो को और ज्यादा चर्चित बना दिया.यह पहला मौका है जब अनाया किसी टीवी रियल्टी शो में नजर आई हैं. राइज एंड फॉल से उनकी एंट्री को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है.इस शो को बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. शो अमेजन प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है और खूब देखा जा रहा है.शो की कंटेस्टेंट लिस्ट में टीवी स्टार्स, कॉमेडियंस और इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं. अनाया अपने अंदाज से इन सभी के बीच अलग पहचान बना रही हैं.अनाया बांगर अक्सर अपनी बेबाकी के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. उनके कई वीडियो वायरल होकर लाखों व्यूज हासिल कर चुके हैं.