WhatsApp Status भी अब होगा स्टाइलिश, इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह नए अंदाज में लगा सकेंगे स्टेटस
किशन डंडौतिया
WhatsApp में आया नया फीचर
व्हाट्सएप दुनिया भर में करोड़ों लोग रोज़ इस्तेमाल करते हैं. मेटा समय-समय पर नए फीचर्स जोड़कर यूज़र अनुभव बेहतर बनाता है.नए अपडेट में क्रिएटिव टूल्स जोड़े गए हैं, जिससे स्टेट्स लगाना और मजेदार हो गया है. अब फोटो, लेआउट और म्यूजिक में नए इफेक्ट्स आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं.नया लेआउट फीचर यूज़र्स को बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के कोलाज बनाने की सुविधा देता है.इस फीचर से इंस्टाग्राम स्टोरी स्टाइल में फोटो को सीधे व्हाट्सएप स्टेट्स पर शेयर किया जा सकता है.फोटो स्टिकर फीचर के जरिए मनचाही तस्वीर को कस्टम स्टिकर में बदला जा सकता है.फोटो को रिसाइज, क्रॉप और शेप बदलने के बाद स्टेट्स में शेयर किया जा सकता है.म्यूजिक स्टिकर फीचर से तस्वीर में म्यूजिक का स्टिकर जोड़ा जा सकता है. इन नए फीचर्स से व्हाट्सएप स्टेट्स पहले से ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक बन जाते हैं.