Vistaar NEWS

Holi 2026: 3 या 4 मार्च? किस दिन खेली जाएगी होली, जानें सही तारीख

holi_colours

होली

Holi 2026: रंगों के त्योहार होली का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सनातन धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है. होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा के अगले दिन मनाया जाता है. बसंत पंचमी गुजर चुकी है और अब जल्द ही होली आने वाली है. जानते हैं कि इस साल होली कब खेली जाएगी और होलिका दहन होगा.

कब मनाई जाती है होली?

हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि, जब भद्रा होती है तो होलिका दहन और होली की तारीख में अंतर हो जाता है. रंगों वाली होली खेलने से पहले होलिका दहन किया जाता है. इसे अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन नकरात्मकता को दूर किया जाता है.

3 या 4 मार्च कब है होली?

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल होली का पर्व 4 मार्च (बुधवार) को मनाया जाएगा. वहीं, होलिका दहन 3 मार्च 2026 की रात होगा. 3 मार्च को होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6.22 बजे से रात 8.50 बजे तक है. इस बीच आप होलिका दहन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2026: कब है हनुमान जयंती, 1 या 2 अप्रैल? इस दिन बजरंगबली का ध्‍यान करने से मिलेगी संकटों से मुक्ति

क्या होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण?

इस साल होली के दिन चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. हिंदू पंचांग के मुताबिक 3 मार्च को फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर यानी होलिका दहन के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत में मान्य होगा और दिखेगा भी. भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 3 मार्च को दोपहर करीब 3:20 बजे शाम 6:47 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य और पूजा-पाठ नहीं किया जाएगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोत और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. धर्म क्षेत्र से जुड़ी किसी भी जानकारी और उपाय पर पूरी तरह विश्वास करने और अपनाने से पहले एक बार जानकार से सलाह जरूर ले लें.

Exit mobile version