Diwali 2025: देशभर में आज धूमधाम से दिवाली का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस बार ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति दिवाली को और भी खास बना रही है, क्योंकि करीब 71 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिवाली देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में विराजमान हैं, जबकि तुला राशि में सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं. इसी राशि में सूर्य, मंगल और बुध का त्रिग्रही योग भी बन रहा है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग और महालक्ष्मी राजयोग का संयोग भी इस बार दिवाली को विशेष बना रहा है.
दुर्लभ ग्रहस्थितियों का सीधा लाभ राशियों पर
ज्योतिष के अनुसार, इन दुर्लभ ग्रहस्थितियों का सीधा लाभ पांच राशियों को मिलने वाला है. मेष राशि वालों के लिए यह दिवाली नई ऊंचाइयों का संकेत दे रही है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और करियर में प्रमोशन या इनक्रिमेंट के योग बनेंगे. परिवार में किसी शुभ समाचार की संभावना भी रहेगी. मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और धन-संपत्ति से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है. निवेश या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.
कर्क राशि के लोगों के लिए करियर में नई संभावनाएं खुलेंगी, तरक्की के साथ-साथ व्यापार में भी लाभ के योग हैं. कन्या राशि वालों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी, आय के स्रोत बढ़ेंगे और दांपत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. वहीं मकर राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है, कोई पुराना निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लंबे समय से अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है.
इस प्रकार, इस साल की दिवाली सिर्फ रोशनी और उल्लास ही नहीं बल्कि पांच भाग्यशाली राशियों के लिए समृद्धि और शुभ फलों का अवसर लेकर आई है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
