Vivah Panchami: दूसरों की शादी देख अपनी शादी का ख्याल आता है ? लेकिन कई अड़चनों के कारण शादी में रुकावट आ रही है ? तो अब आपको आपके शादी का इंतजार खत्म हो जाएगा. क्योंकि 6 दिसंबर को विवाह पंचमी है. इस दिन को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. हर साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है.
पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के मुताबिक, मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर ही भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. तभी से इस दिन को उनके विवाह की सालगिरा के रूप में मनाया जाता है. इस साल विवाह पंचमी का पर्व 6 दिसंबर को मनाया जाएगा.
शास्त्रों के जानकारों के मुताबिक, जिन लोगों के शादी में देरी हो रही हो या कोई रुकावट आ रही है, तो उनकी सारी अड़चनें अब दूर हो जाएंगी. उन्हें बस विवाह पंचमी के दिन एक काम करना पड़ेगा. जिन किसी के भी शादी में अड़चनें आ रही हैं उन्हें इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी पड़ेगी. विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ की पूजा करने का खास महत्व होता है. इसीलिए इस दिन केले के पेड़ की खास पूजा करनी होती है.
कैसे करें पूजा कि झटपट हो जाए शादी
धार्मिक मान्यताओं और पंडितों के मुताबिक, केले का पेड़ बहुत ही शुभ और फलदायी होता है. केले के पेड़ में भगवान विष्णु विराजमान होते हैं. जिस कारण इसका संबंध माता लक्ष्मी और गुरु देव बृहस्पति से होता है. ऐसी मान्यता है कि घर में केले के पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि यह भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. विवाह पंचमी के दिन केले का पेड़ लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी को कौड़ियां बेहद पसंद है और इन्हें लक्ष्मी जी का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए आप यदि विवाह पंचमी के दिन कौड़ियों का दान करते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन से सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
अगर किसी लड़की की शादी नहीं हो पा रही है या उसमें अड़चन आ रही है तो आपको खिलौने के रूप में किसी भी धातु से बनी पालकी को दान करना चाहिए. यह दान उसी कन्या द्वारा किया जाना चाहिए, जिसकी शादी में रुकावट आ रही है. इस दान से जल्दी विवाह का योग बनता है.
यह भी पढ़ें: संसद में ‘The Sabarmati Report’ फिल्म की स्क्रीनिंग, पीएम मोदी ने भी देखी मूवी
6 दिसंबर को देश भर में विवाह पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन केले के पेड़ का विशेष महत्व होता है. इसीलिए अगर किसी भी व्यक्ति को गुरु से संबंधित दोष है, तो वह केले के पेड़ की पूजा करे, जिससे उसके गुरु दोष ठीक हो जाएंगे. बृहस्पति भगवान यानी गुरु को शादी, संतान और धर्म का जानकार माना जाता है. ऐसे में जिनकी शादी या संतान प्राप्ति में देरी हो रही है, उन्हें इस इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.