Vistaar NEWS

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के दिन इस दिशा में रखें पीले फूल, साल भर नहीं होगी धन की कमी

Basant Panchami 2026

बसंत पंचमी 2026

Basant Panchami 2026: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बसंत पंचमी का पर्व आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्कूलों और कार्यालयों से लेकर घरों तक में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दिन को बहुत खास माना जाता है क्योंकि यह मां सरस्वती को समर्पित है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इसी दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने माता सरस्वती को प्रकट किया था, इसीलिए हर साल बसंत पंचमी को उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

हिंदू धर्म ग्रंथों में माता सरस्वती को ज्ञान और संगीत की देवी कहा गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करते समय यदि पीले फूलों को सही दिशा में रखा जाए तो घर और जीवन में सुख, शांति और खुशहाली आने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

पीले फूल चढ़ाने से क्या लाभ होता है?

फूल रखने की सही दिशा क्या है?

ये भी पढ़ें-Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर-आंगन को बनाएं पीले फूलों से खास, इन 5 तरह के बीजों से खिल उठेगा गार्डन

धन का लाभ पाने के लिए क्या करें?

Exit mobile version