Basant Panchami 2026: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बसंत पंचमी का पर्व आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्कूलों और कार्यालयों से लेकर घरों तक में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दिन को बहुत खास माना जाता है क्योंकि यह मां सरस्वती को समर्पित है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इसी दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने माता सरस्वती को प्रकट किया था, इसीलिए हर साल बसंत पंचमी को उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
हिंदू धर्म ग्रंथों में माता सरस्वती को ज्ञान और संगीत की देवी कहा गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करते समय यदि पीले फूलों को सही दिशा में रखा जाए तो घर और जीवन में सुख, शांति और खुशहाली आने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
पीले फूल चढ़ाने से क्या लाभ होता है?
- हर त्योहार में किसी ना किसी वस्तु को विशेष माना गया है. उसी तरह बसंत पंचमी में भी पीले वस्त्र और पीले रंग के फूल को शुभ माना जाता है.
- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के पूजा के लिए पीले रंग के फूलों का उपयोग करना लाभकारी माना जाता है.
- कहा जाता है की पीले रंग के फूल चढ़ाने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और उनका आर्शीवाद सदैव बना रहता है.
फूल रखने की सही दिशा क्या है?
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के फूल को घर के ईशान कोण की दिशा में रखने से घर में खुशहाली बनी रहती है.
- वहीं, इस दिशा को देवी-देवताओं की दिशा माना गया है, इसलिए इस दिशा में फूल रखने से मां सरस्वती के साथ-साथ दूसरे देवी देवता भी खुश होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.
- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ईशान कोण की दिशा में पीले रंग के ताजे गेंदे के फूल व सूरजमूखी के फूल रखने चाहिए.
- ऐसा करने से सुख-शांति के साथ-साथ करियर व व्यापार में भी लाभ मिलता है.
धन का लाभ पाने के लिए क्या करें?
- अगर आप बसंत पंचमी के दिन ड्राइंड रूम की उत्तर दिशा में पीले रंग के फूल को रखते हैं, तो इससे धन का लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
- इसके अलावा, इस दिन घर के बीच में पीले फूलों का गुलदस्ता जरूर रखें और एक रंगोली भी बनाए. इससे घर की सुंदरता बढ़ेगी और परिवार के साथ-साथ दूसरे लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे.
