Vistaar NEWS

Vastu Tips: शुभ काम शुरू करने से पहले जान लें कौन सा दिन होता है खास, सफलता के खुल जाएंगे रास्‍ते

Vastu Shastra Tips

वास्‍तु शास्‍त्र उपाय

Vastu Tips: सनातन परंपरा में किसी भी बड़े कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त देखकर करने की परंपरा रही है. मान्यता है कि यदि तिथि, वार और समय का ध्यान रखे बिना कोई काम शुरू किया जाए, तो उसके परिणाम अनुकूल नहीं होते. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में गुरु या शुक्र की दशा चल रही हो और गोचर में गुरु व शनि की स्थिति मजबूत हो, तब नए कार्य की शुरुआत के लिए अच्छा समय माना जाता है. वहीं साढ़ेसाती की अवधि समाप्त होने के बाद भी नया काम शुरू करना शुभ फल देता है.

शुभ काम करने से पहले जान ये बातें

किसी भी महत्वपूर्ण कार्य से पहले दिन, समय और स्थान का सही चयन बेहद जरूरी होता है. उस दिन चंद्र बल और तारा बल मजबूत होना चाहिए. कार्य की प्रकृति के अनुसार नक्षत्र और राशि को ध्यान में रखकर दिन का चुनाव करना बेहतर माना गया है. इसके साथ ही, काम शुरू करने से पहले उस दिन से जुड़ी किसी शुभ वस्तु या खाद्य पदार्थ का सेवन करने की भी परंपरा है, जिससे कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाती है.

राशि के अनुसार करें काम की शुरुआत

काम की प्रकृति के अनुसार करें दिन का चयन

ये भी पढे़ं- Numerology 2026 Mulank 1: साल 2026 में चमकेगी 1 मूलांक वालों की किस्‍मत? जानें करियर, बिजनेस और रिश्‍तों का लेखा-जोखा

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version