Vastu Tips: सनातन परंपरा में किसी भी बड़े कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त देखकर करने की परंपरा रही है. मान्यता है कि यदि तिथि, वार और समय का ध्यान रखे बिना कोई काम शुरू किया जाए, तो उसके परिणाम अनुकूल नहीं होते. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में गुरु या शुक्र की दशा चल रही हो और गोचर में गुरु व शनि की स्थिति मजबूत हो, तब नए कार्य की शुरुआत के लिए अच्छा समय माना जाता है. वहीं साढ़ेसाती की अवधि समाप्त होने के बाद भी नया काम शुरू करना शुभ फल देता है.
शुभ काम करने से पहले जान ये बातें
किसी भी महत्वपूर्ण कार्य से पहले दिन, समय और स्थान का सही चयन बेहद जरूरी होता है. उस दिन चंद्र बल और तारा बल मजबूत होना चाहिए. कार्य की प्रकृति के अनुसार नक्षत्र और राशि को ध्यान में रखकर दिन का चुनाव करना बेहतर माना गया है. इसके साथ ही, काम शुरू करने से पहले उस दिन से जुड़ी किसी शुभ वस्तु या खाद्य पदार्थ का सेवन करने की भी परंपरा है, जिससे कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाती है.
राशि के अनुसार करें काम की शुरुआत
- राशि के अनुसार भी यह तय किया जाता है कि किस दिन और क्या ग्रहण करके काम की शुरुआत करनी चाहिए.
- मेष राशि वालों के लिए गुरुवार को सरसों का सेवन शुभ माना गया है.
- वृष और कुंभ राशि के जातकों के लिए शनिवार को घी का सेवन लाभकारी होता है.
- मिथुन और तुला राशि के लिए शुक्रवार को दही खाना अच्छा रहता है.
- कर्क राशि के लोग मंगलवार को गुड़ का सेवन कर काम शुरू कर सकते हैं.
- सिंह और वृश्चिक राशि के लिए रविवार को मीठा पान शुभ माना गया है.
- कन्या और मीन राशि वालों के लिए बुधवार को धनिये का सेवन करना उचित होता है.
- धनु राशि के लिए गुरुवार को पीली मिठाई और मकर राशि के लिए सोमवार को दही व चीनी का सेवन शुभ माना गया है.
काम की प्रकृति के अनुसार करें दिन का चयन
- काम की प्रकृति के अनुसार भी दिन का चयन करना जरूरी होता है. खानपान और जल से जुड़े कार्यों की शुरुआत सोमवार से करना उत्तम माना जाता है. भूमि, मकान और निर्माण से संबंधित कार्य मंगलवार को शुरू किए जा सकते हैं. धन का लेन-देन, व्यापारिक सलाह और लेखा-जोखा जैसे कार्य बुधवार को लाभ देते हैं. शिक्षा, धार्मिक कार्य और अनाज से जुड़े व्यवसाय के लिए गुरुवार श्रेष्ठ माना गया है.
- सौंदर्य प्रसाधन, वस्त्र, रसायन और औषधि से जुड़े काम शुक्रवार को शुरू करना शुभ होता है. लंबे समय तक चलने वाले कार्य, जैसे नौकरी, शनिवार को आरंभ करना अच्छा माना जाता है. वहीं लकड़ी से जुड़े कार्य, अस्पताल, पद ग्रहण और राजकीय काम रविवार को शुरू करना शुभ फल देता है.
ये भी पढे़ं- Numerology 2026 Mulank 1: साल 2026 में चमकेगी 1 मूलांक वालों की किस्मत? जानें करियर, बिजनेस और रिश्तों का लेखा-जोखा
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
