Vistaar NEWS

Bhai Dooj 2025: आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग में बहनें लगाएंगी भाई को टीका, जानें उपाय और राशि अनुसार शुभ गिफ्ट

bhaidooj

भाई दूज

Bhai Dooj 2025: हर साल दिवाली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस साल इस पर्व पर आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में पड़ रहा है.

भाई दूज 2025

इस साल भाई दूज का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर की रात 8:17 से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर की रात 10:47 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि होने के कारण भाई दूज और यम द्वितीया 23 तारीख को मनाई जाएगी. इस साल भाई दूज के मौके पर आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में पड़ रहा है. शास्त्रों में इस संयोजन को भाई की लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का कारक माना गया है.

जानें भाई दूज का शुभ मुहूर्त

इस साल भाई दूज पर तिलक लगाने के लिए अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:15 से 1:30 बजे तक रहेगा. वहीं, शाम 5 बजे से 6 बजे तक शुभ चौघड़िया का समय भी उत्तम रहेगा.

जानें भाई दूज का शुभ उपाय

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भाई-बहन को मिलकर आर्थिक उन्नति के लिए 5 गोमती चक्र पर केसर और चंदन से ‘श्रीं ह्रीं श्री’ लिखकर पूजन करना चाहिए. वहीं, पूजा करने के बाद इन्हें अलमारी या धन रखने के स्थान पर स्थापित करना चाहिए.

राशि अनुसार शुभ गिफ्ट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं ओर अलग-अलग सोर्स पर आधारित है.

Exit mobile version