Chandra Grahan 2025: साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने जा रहा है. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. यह खगोलीय घटना भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि को घटित होगी, जो धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस दिन से पितृपक्ष की शुरुआत भी हो रही है, जिसके कारण इस ग्रहण का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को कुंभ राशि में पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में होगा. इस दौरान सूर्य और चंद्रमा कुंभ राशि में संरेखित होंगे. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना होने के साथ-साथ धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, जो मेष से मीन तक सभी राशियों को प्रभावित करता है. ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए शुभ प्रभाव लाएगा, जिससे आर्थिक लाभ, धन वृद्धि, और जमीन, संपत्ति या वाहन प्राप्ति की संभावना बढ़ेगी.
कितने समय के लिए लगेगा ग्रहण
- भारतीय समय के मुताबिक, चंद्र ग्रहण 7 सितंबर दिन रविवार को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा.
- चंद्र ग्रहण की समाप्ति इसी दिन देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगी.
- चंद्र ग्रहण रात 11.00 से 12.22 तक अपने पीक पर होगा.
शुभ राशियां और उनके लाभ
- मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अत्यंत लाभकारी होगा. अचानक आर्थिक लाभ, व्यवसाय में मजबूती, और निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. स्वास्थ्य में सुधार, मानसिक स्थिरता और पारिवारिक समस्याओं का समाधान होने की संभावना है.
- मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को ग्रहण से लाभ होगा। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है, बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. स्वास्थ्य समस्याएँ कम होंगी और निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा.
- कन्या राशि
कन्या राशि वालों को शत्रुओं पर विजय और कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और वेतन वृद्धि के अवसर मिल सकते हैं. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और बच्चों से सहयोग मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ‘…तो 31वें दिन छोड़नी ही होगी कुर्सी’, पीएम-सीएम को हटाने वाले बिल पर PM Modi का बड़ा बयान
- वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यात्राएं लाभकारी रहेंगी. माता-पिता का स्वास्थ्य सुधरेगा, और जमीन, संपत्ति या वाहन खरीदने के अवसर मिल सकते हैं. कार्य में बाधाएँ दूर होंगी और पारिवारिक सुख बढ़ेगा.
- धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए ग्रहण शुभ रहेगा, जिससे आर्थिक वृद्धि होगी और भाई-बहनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. नौकरी की स्थिति में सुधार होगा, जिससे समग्र स्थिरता और समृद्धि बढ़ेगी.
(नोट: चंद्र ग्रहण को लेकर सटीक भविष्यवाणी के लिए विशेषज्ञों से परामर्श जरूर लें.)
