Vistaar NEWS

New Year Mistakes: नए साल पर भूलकर भी न करें ये गलती, बर्बाद हो जाएगा 2026! इन शुभ कार्यो से खुलेंगे सुख-समृद्धि के दरवाजे

New Year 2026

नया साल 2026

New Year 2026: हर साल 1 जनवरी यानी नया साल सिर्फ तारीख नहीं बदलती है, बल्कि नया साल जीवन में कई छोटे-बड़े और महत्तवपूर्ण बदलाव लेकर आता है. नया साल लोगों के काफी उत्साह और उम्‍मीदों से भरा होता है. नए साल को लेकर मान्‍यता है कि अगर इस दिन शुभ कार्य किए जाएं तो सालभर जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

एक यही सबसे बड़ी वजह है कि नए साल की शुरुआत लोग पूजा पाठ, हवन, दान-दक्षिणा आदि के साथ करना पंसद करते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग ऐसी भी चीजें करते हैं जिन्‍हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो जीवन में किसी भी तरह के शुभकार्य सफल नहीं होते और सालभर दरिद्रता उन्‍हें घेरे रखती है.

नए साल के पहले दिन करें ये काम

नए साल के पहले दिन भूलकर भी पैसों का लेन-देन या किसी से उधारी नहीं करनी चाहिए, न किसी से पैसे लें और न ही किसी को पैसे देने चाहिए. पूजा का सामान, राशन या कोई भी छोटे-बड़े कार्यो के लिए भी पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार नए साल के पहले दिन पैसों का लेन-देन करने से पूरे साल आर्थिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

नए साल पर विवाद से बचें

नए साल पर किसी भी प्रकार का विवाद न करें. शास्‍त्रों में कहा जाता है कि जिस घर में हंसी खुशी का माहौल बना होता है, वहां मां लक्ष्‍मी का वास होता है. ऐसे में नए साल के दिन घर में किसी भी प्रकार का क्‍लेश या विवाद पैदा न करें. इसके अलावा जीवन में किसी भी प्रकार की कमी हो या किसी बात से परेशान हो तो उसके लिए आंसू न बहाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से आप आए दिन उस तनाव से परेशान होते रहते हैं.

इन कपड़ो से रखे खुद को दूर

साल के पहले दिन फटे, पुराने, काले रंग या किसी से उधार लिए कपड़ो काे नहीं पहनना चाहिए. ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार ऐसा करने वालों से मां लक्ष्‍मी नराज हो जाती है और दुर्भाग्‍य पीछे पड़ सकता है.

नए साल पर ज्‍याेतिष शास्‍त्र में ये भी कहा गया है कि घर के अंदर अंधेरा नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि ईशान कोण में अंधेरा रखने से दरिद्रता को न्‍योता देने के समान माना जाता है. मान्‍यता है कि घर के मुख्‍य दरवाजे और पूजा स्‍थल पर दीपक जलाना शुभ होता है.

नए साल के दिन आलस्‍य से रहे दूर

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक 31 दिसंबर को सेलिब्रेशन करने के बाद कई लोग आलस्‍य के चलते नए साल के दिन देरी से उठते हैं. ऐसा करना शास्‍त्रों में अशुभ माना जाता है. क्‍यो‍ंकि आलस्‍य व्‍यक्ति के जीवन में वो जहर है जो उसे धीरे-धीरे अंदर से कमजोर और खोखला बना देता है. इसलिए कहा जाता है कि नए साल के दिन जल्‍दी उठकर स्‍न्नान करके के बाद पूजा-ध्‍यान करना चााहिए और सकारात्मकता के साथ रहना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: यह खबर ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version