Kanya Poojan: भारत में नवरात्रि के पावन दिनों में कन्या भोज कराया जाता है. इसमें छोटी-छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है और उनको भोजन कराया जाता है. भोजन के बाद सभी कन्याओं को भेंट देकर विदा किया जाता है. वहीं भोग को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं, जैसे कि भोग में क्या बनाया जाता है और क्या नहीं.
खाने में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल ना करें
कन्या पूजन के खाने में हमें कभी भी लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसे तामसिक आहार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा क्रोधित होती हैं.
ज्यादा तेल मसाला ना ड़ालें
स्वाद के लिए कुछ लोग बहुत ज्यादा तेल-मसाले वाला भोग बना देते हैं. हमें ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए. भोग हमेशा सात्विक और हल्का बनाना चाहिए. शास्त्रों में भगवान को इसी तरह का भोग अर्पित करने का वर्णन है.
बाहर से खाना न मंगाएं
आजकल कुछ लोग कन्या पूजन के लिए भी बाहर से लजीज सब्जी और बच्चों की मनपसंद डिशेज मंगवाकर, उन्हें ही कन्या पूजन में शामिल कर रहे हैं. लेकिन हमें कन्या पूजन में वहीं चीज परोसनी चाहिए जो माता रानी को भोग लगाई जा सके.
प्लास्टिक की थाली में न खिलाएं खाना
बहुत से लोग आजकल बाजार से प्लास्टिक की थाली लाकर उसमें कन्याओं को भोज कराने लगें हैं, लेकिन ये सेहत और धार्मिक नजरिए से गलत है. हमें हमेंशा पत्तल या स्टील की थाली में ही भोग परोसना चाहिए.
पैक्ड फूड़ देने से बचें
कन्या पूजन में जो भी खाना आप कन्या को दे रहे हैं, वो हमेशा ताजा बना हुआ होना चाहिए. इसके अलावा अगर आप कन्याओं को कोई भी पैक्ड फूड या ड्रिंक उपहार में दे रहे हैं, तो उसकी एक्सपायरी डेट भी जरूर चेक कर लें.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: विजयराघवगढ़ में विराजती हैं मां शारदा की बड़ी बहन, 200 साल पुराना है मंदिर, जानिए क्या है मान्यता
माता के पसंद की चीजें बनाएं
कन्या भोज की थाली में आपको घर का बना हुआ सात्विक खाना परसोना चाहिए. इसमें मुख्य तौर पर हमें हलवा, काले चने और खीर का प्रसाद जरूर शामिल करना चाहिए. इसके अलावा हमें अपनी श्रद्धा के अनुसार सात्विक सब्जी, पूड़ी और फल भी थाली में शामिल करना चाहिए.
