February 2026 Rajyog: फरवरी का महीना शुरू होने वाला है. पंचांग के मुताबिक फरवरी माह में कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे यानी एक राशि से दूसरे राशि में गमन करेंगे. इन ग्रहों की चाल एक जैसी नहीं है, बल्कि अलग-अलग है. इसकी वजह से चार शक्तिशाली राजयोग बन रहे हैं. इन राजयोग से आम लोगों के साथ-साथ देश और दुनिया पर इसका असर देखने को मिलेगा.
कौन-कौन से राजयोग बन रहे हैं?
फरवरी 2026 में चार राजयोग बन रहे हैं, ये लक्ष्मी नारायण राजयोग, शुक्रादित्य राजयोग, आदित्य मंगल राजयोग और बुधादित्य राजयोग है. ये राजयोग सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र के मेल से बनेंगे. इसकी वजह से कई राशियों के लिए ये बेहद शुभ माना जा रहा है.
राजयोग से किन राशियों को फायदा होगा?
- इन चारों राजयोग के बनने से कई राशियों के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा.
- राजयोग से मेष, कन्या और कुंभ राशि वालों को फायदा होगा.
- इन राशि के लोगों की आय में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं.
मेष राशि: फरवरी का महीना मेष राशि वालों के लिए बेहद ही खास हो सकता है. चारों राजयोग मेष राशि के आय के भाव में बन रहे हैं. इनके बनने से कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है. आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं. कारोबार या कोई नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. इसके साथ ही निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. शेयर बाजार या अन्य माध्यमों से मुनाफा हो सकता है.
कन्या राशि: चारों राजयोग कन्या राशि के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ये कुंडली के 6वें भाव में बन रहे हैं. इससे इन राशि के जातकों को कानूनी मामलों में राहत मिल सकती है. लंबे समय से जिस काम को करने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें सफलता मिलने की संभावना दिख रही है. अचानक धन मिलने के भी योग मिल रहे हैं. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छे ऑफर मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Magh Mela 2026: माघ पूर्णिमा पर अमृत स्नान का विशेष संयोग, 1 फरवरी को लाखों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
कुंभ राशि: मेष और कन्या राशि के साथ-साथ कुंभ राशि के लिए इन चारों राजयोगों को शुभ माना जा रहा है. राजयोग लग्न में बनने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपकी कई इच्छाएं के पूरी होने के योग बन रहे हैं.
