Vistaar NEWS

Rajyog 2026: फरवरी महीने में इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत, राजयोग दिलाएंगे तरक्की और धन लाभ

Rajyog Astrology 2026

राजयोग 2026

Rajyog Astrology 2026: ज्योतिषों के हिसाब से फरवरी 2026 बहुत खास माना जा रहा है. इस महीने ग्रहों की चाल ऐसी रहेगी कि कई शुभ राजयोग बनेंगे. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि कुंभ राशि में शनि के साथ सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ आएंगे. इन ग्रहों के मिलन से सकारात्मक और लाभ देने वाले योग बनेंगे, जो कई लोगों के लिए अच्छे परिणाम ला सकते हैं.

फरवरी में कब बनेगा राजयोग?

फरवरी की शुरुआत में 3 फरवरी 2026 को बुध कुंभ राशि में जाकर राहु के साथ मिलेंगे. इसके बाद 6 फरवरी को शुक्र, 13 फरवरी को सूर्य और 23 फरवरी को मंगल भी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इन ग्रहों की चाल से लक्ष्मी नारायण, शुक्रादित्य, आदित्य मंगल, बुधादित्य और चतुर्ग्रही योग जैसे शुभ संयोग बनेंगे. इनका सबसे ज्यादा फायदा इन चार राशियों को मिलने वाला है.

मेष राशि

वृषभ राशि

मिथुन राशि

ये भी पढ़ें-इस साल बसंत पंचमी पर नहीं शादी का मुहूर्त, इस तारीख से बजेंगी शहनाइयां, ये है वजह

कन्या राशि

Exit mobile version