Basant Panchami Upay: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार विद्यार्थियों, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों, लेखकों, आर्टिस्ट, करियर प्रोफेशनल्स के लिए विशेष माना जाता है. विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और एकाग्रता बढ़ती है. करियर में सफलता मिलती है और जीवन में नए रास्ते खुलते हैं. मां सरस्वती की पूजा के अलावा इस दिन कामदेव की भी पूजा की जाती है.
कब है बसंत पंचमी?
- हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि इस साल 23 जनवरी को सुबह 02 बजकर 28 मिनट से शुरू होने जा रही है और इसका समापन 24 जनवरी को सुबह 01 बजकर 46 मिनट पर होगा. बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी को मनाई जाएगी. बसंत पचंमी पर पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 23 जनवरी की सुबह 07 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
बसंत पंचमी के दिन करे ये उपाय
- विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई में आ रही रुकावट या असफलता से बचने के लिए ये उपाय करें –
- यदि पढ़ाई में बाधाएं आ रही हो या मनचाही सफलता नहीं मिल रही हो तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करें.
- पूजा करते समय मां सरस्वती को पीले फूल चढ़ाएं.
- लड्डू, मोदक या फिर केसरी मीठे चावल का भोग लगाएं.
- बसंत पंचमी के दिन किया गया ये उपाय बुद्धि और ज्ञान बढ़ाएगा. साथ ही सफलता के रास्ते पर लेकर जाएगा.
करियर में प्रमोशन पाने का उपाय
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिक्षा और करियर में ग्रोथ पाने के लिए सरस्वती माता की पूजा करें.
- मां सरस्वती के मंत्र “ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयकारी, वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा.” का कम से कम 108 बार जाप करें.
- इसके अलावा ‘ॐ सरस्वत्यै नमः’, ‘ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः’, ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः’ और ‘ॐ भूर्भुवः स्वः सरस्वती देव्यै इहागच्छ इह तिष्ठ’ का जाप करें.
धन प्राप्ति के उपाय
- बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है. पूजा के समय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी किया जाता है. इससे जीवन में आ रही परेशानियां भी दूर हो जाएगी और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
ये भी पढे़ं- Basant Panchami 2026: 23 या 24 जनवरी, कब है बसंत पंचमी? जानिए क्या कहती है धार्मिक मान्यता
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
