Vistaar NEWS

Numerology 2026 Mulank 1: साल 2026 में चमकेगी 1 मूलांक वालों की किस्‍मत? जानें करियर, बिजनेस और रिश्‍तों का लेखा-जोखा

Horoscope for people with Life Path Number 1

1 मूलांक वालों का राशिफल

Mulank 1 Varshik Ank Rashifal 2026: आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है. इस मूलांक के लोगों के स्‍वामी ग्रहों सूर्य देव हैं. टैरो गुरु के अनुसार साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए काबिलियत साबित करने और शिखर तक पहुंचने का एक बेहतर अवसर है. आंकों की गणना बता रही है कि यह साल आपके लिए करियर में नई ऊचांई और नेतृत्व क्षमता को बेहतर बनाने वाला साल साबित होगा, लेकिन आप सोच रहे हाेंगे कि क्‍या ये साल सफलता भी लेकर आया है? क्‍या यह साल आपके व्‍यापार में निवेश करने वाला साल है या आपको नौकरी में बड़ा प्रमोशन मिलने वाला है? आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहने वाला है साल 2026 और किन उपायों से सोई हुई किस्‍मत को चमका सकते हैं.

साल 2026 में करियर और नौकरी

बिजनेस और कामकाज

साल 2026 में शादीशुदा जीवन और रिश्‍तें

नए साल में पैसा और निवेश

साल 2026 में कैसी रहेगी सेहत

ये भी पढे़ं- Magh Gupt Navratri 2026: कब शुरू होगी माघ गुप्‍त नवरात्रि, जानिए सही तिथि और घटस्‍थापना का मुहूर्त

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version