Karwa Chauth 2025: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत साल का सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला उपवास रखती हैं. पौराणिक मान्यता है कि यह व्रत देवी पार्वती ने भगवान शिव की दीर्घायु के लिए रखा था, तभी से हर वर्ष यह पर्व श्रद्धा और आस्था से मनाया जाता है.
10 अक्टूबर को रखा जाएगा व्रत
इस बार करवा चौथ की तिथि को लेकर महिलाओं में कन्फ्यूजन बना हुआ है क्योंकि पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 10 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से करवा चौथ का व्रत शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को ही रखा जाएगा.
जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 57 मिनट से 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. व्रत का समय सुबह 6 बजकर 19 मिनट से रात 8 बजकर 13 मिनट तक होगा. वहीं चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 13 मिनट का रहेगा. महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी और अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करेंगी.
ये भी पढे़ं- October 2025 Vrat Tyohar List: अक्टूबर महीने में हैं कई तीज-त्योहार, जानें दिवाली-धनतेरस से लेकर छठ तक की सही तारीख
अन्न और जल को त्याग कर महिलाएं रहती है व्रत
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अन्न और जल का त्याग कर पूरे दिन भक्ति भाव से पूजा करती हैं. शाम को सोलह श्रृंगार कर महिलाएं करवा माता की आराधना करती हैं, कथा सुनती हैं और फिर छलनी से चांद को देखकर पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं. यह व्रत न केवल वैवाहिक जीवन में प्रेम और विश्वास को गहराता है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति में नारी की निष्ठा, समर्पण और आस्था का प्रतीक भी माना जाता है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
