Ketu Gochar 2026: साल 2025 जैसा भी बीता हो, लेकिन ज्योतिष की दृष्टि से नया साल 2026 शुरुआती दिनों से ही बहुत खास माना जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, जनवरी के अंतिम दिनों में केतु ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे कुछ लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. ज्योतिष शास्त्र में केतु को रहस्यमयी शक्ति वाला और सबसे अलग ग्रह बताया गया है. जब भी केतु ग्रह की स्थिति में कोई परिवर्तन होता है, तो लोगों के जीवन में अचानक प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जनवरी 2026 में केतु के इस गोचर से तीन राशियों के जीवन में करियर, धन और मानसिक स्थिरता से जुड़े बड़े सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. इसके अलावा, इन राशियों के लिए भाग्य के नए द्वार भी खुलेंगे.
क्या है केतु गोचर 2026 का महत्व ?
वैदिक ज्योतिष में केतु को एक रहस्यमयी छाया ग्रह और ‘साउथ नोड’ माना गया है, जो अचानक और गहरे जीवन परिवर्तनों के लिए जाना जाता है. द्रिक पंचांग की गणना के अनुसार, 25 जनवरी 2026 को केतु का महत्वपूर्ण नक्षत्र संचरण होने जा रहा है, जहां यह पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के पहले चरण को छोड़कर दूसरे चरण में प्रवेश करेगा. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इस पहले चरण में केतु की स्थिति अधिक संतुलित और कल्याणकारी मानी जाती है, जिससे जातकों को इसके पहले की तुलना में अधिक सकारात्मक और शुभ परिणाम मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
मेष राशि
- मेष राशि के जातकों के जीवन में करियर में प्रगति होगी. कार्यक्षेत्र में अचानक उन्नति (प्रमोशन) के योग हैं और नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
- वहीं आर्थिक लाभ मिलने के संयोग बन रहे हैं. व्यापार में वृद्धि होगी और निवेश (Investment) से जुड़े फैसले बड़े मुनाफे का कारण बन सकते हैं.
- पारिवारिक माहौल में परिवर्तन होगा, जिससे सुख-शांति घर का वातावरण खुशहाल रहेगा और परिवार में लंबे समय से चल रहे आपसी मतभेद दूर होंगे.
- मानसिक तनाव कम होगा और आप आंतरिक रूप से सुकून महसूस करेंगे.
- शिक्षा में सफलता मिलेगा. जहां विद्यार्थियों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना है.
कन्या राशि
- धन लाभ मिलेगा, जिससे अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है और कमाई के नए रास्ते खुलेंगे.
- करियर में प्रगति होगी और नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में उन्नति के नए और बेहतर मौके मिलेंगे.
- पुराने निवेश में लाभ मिलने वाला है. अगर आपने पहले कहीं पैसा लगाया था, तो अब उससे अच्छा मुनाफा मिलने का समय है.
- मानसिक तनाव दूर होगा और स्वास्थ्य में पहले से सुधार आएगा.
- इसके अलावा, जो लोग लेखन, कला या किसी क्रिएटिव काम से जुड़े हैं, उन्हें समाज में मान-सम्मान और नई पहचान मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Magh Gupt Navratri 2026: कब शुरू होगी माघ गुप्त नवरात्रि, जानिए सही तिथि और घटस्थापना का मुहूर्त
धनु राशि
- धनु राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके अंदर गजब का आत्मबल और हिम्मत आएगी, जिससे आप मुश्किल काम भी आसानी से कर पाएंगे.
- वहीं जो काम काफी समय से फंसे हुए थे, अब वे बिना किसी रुकावट के पूरे होने लगेंगे.
- अचानक कहीं से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
- नौकरी या व्यापार में सुस्ती खत्म होगी और रुके हुए पुराने प्रोजेक्ट्स फिर से शुरू होकर रफ्तार पकड़ेंगे.
- परिवार और करीबियों के साथ आपसी तालमेल और समझ बेहतर होगी.
- नई यात्राओं या नए लोगों से मिलने-जुलने से आपको करियर और बिजनेस में लाभ के नए मौके मिलेंगे.
