Vistaar NEWS

Ketu Gochar 2026: जनवरी के आखिर में इन 3 राशियों की लगेगी लॉटरी, करियर में होगा जोरदार इजाफा

symbolic image

सांकेतिक तस्वीर

Ketu Gochar 2026: साल 2025 जैसा भी बीता हो, लेकिन ज्योतिष की दृष्टि से नया साल 2026 शुरुआती दिनों से ही बहुत खास माना जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, जनवरी के अंतिम दिनों में केतु ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे कुछ लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. ज्योतिष शास्त्र में केतु को रहस्यमयी शक्ति वाला और सबसे अलग ग्रह बताया गया है. जब भी केतु ग्रह की स्थिति में कोई परिवर्तन होता है, तो लोगों के जीवन में अचानक प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जनवरी 2026 में केतु के इस गोचर से तीन राशियों के जीवन में करियर, धन और मानसिक स्थिरता से जुड़े बड़े सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. इसके अलावा, इन राशियों के लिए भाग्य के नए द्वार भी खुलेंगे.

क्या है केतु गोचर 2026 का महत्व ?

वैदिक ज्योतिष में केतु को एक रहस्यमयी छाया ग्रह और ‘साउथ नोड’ माना गया है, जो अचानक और गहरे जीवन परिवर्तनों के लिए जाना जाता है. द्रिक पंचांग की गणना के अनुसार, 25 जनवरी 2026 को केतु का महत्वपूर्ण नक्षत्र संचरण होने जा रहा है, जहां यह पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के पहले चरण को छोड़कर दूसरे चरण में प्रवेश करेगा. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इस पहले चरण में केतु की स्थिति अधिक संतुलित और कल्याणकारी मानी जाती है, जिससे जातकों को इसके पहले की तुलना में अधिक सकारात्मक और शुभ परिणाम मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

मेष राशि

कन्या राशि

ये भी पढ़ें- Magh Gupt Navratri 2026: कब शुरू होगी माघ गुप्‍त नवरात्रि, जानिए सही तिथि और घटस्‍थापना का मुहूर्त

धनु राशि

Exit mobile version