Vistaar NEWS

Wedding Muhurat 2025: खरमास और शुक्र के प्रभाव से 53 दिन तक शुभ कार्यों पर रोक, जानिए फरवरी में कब शुरू होंंगे शादियों के मुहूर्त

February 2026 auspicious wedding dates

फरवरी 2026 में शादियों के शुभ मुहूर्त

Kharmas and Shukra: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने से पहले सही मुहूर्त का विशेष ध्यान दिया जाता है. वैसे ही शादियां भी रीति रिवाजों के साथ एक खास मुहूर्त में की ही जाती हैं. 16 दिसंबर से खरमास लगने वाला है. जिसके बाद से इस साल शादी और सगाई जैसे बड़े समारोह पर कुछ समय के लिए रोक लग जाएगी.

शुक्र ग्रह जिसका संबंध प्रेम, शादी और सुख से जुड़ा है वो 11 दिसंबर को ही अस्त हो गया है, जिससे इस वर्ष 11 तारीख से ही शादियों पर रोक लग गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी शुक्र अस्त होता है, तो किसी भी तरह के शुभ और पवित्र काम नहीं किए जाते हैं.

शादि‍यों पर कब तक रहेगी रोक?

इस साल, खरमास 16 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह के शुभ काम जैसे शादी, मुंडन और धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाते है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये वो समय है, जब किसी भी तरह का शुभ काम करने की मनाही होती है.

हालांकि, इस बार ये अवधि थोड़ी बढ़ सकती है क्योंकि इस दौरान 53 दिनों तक शुक्र अस्त रहने वाला है, जो 1 फरवरी 2026 को उदय होगा. शुक्र के फिर से उदय होने पर शादियां और दूसरी तरह की रस्में शुरू की जाएगीं. इसी कारण जनवरी 2026 का पूरा महीना शादी करने के लिए सही नहीं माना गया है. इस साल शादियां फरवरी 2026 से शुरू होंगी. 

फरवरी में शादियों के शुभ मुहूर्त

पहला मुहूर्त

दूसरा मुहूर्त

तीसरा मुहूर्त

चौथा मुहूर्त

पांचवां मुहूर्त

छठां मुहूर्त

सातवां मुहूर्त

आठवां मुहूर्त

नौवां मुहूर्त

दसवां मुहूर्त

ग्‍यारहवां मुहूर्त

ये भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2025: कब है तुलसी पूजन दिवस? जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

बारहवां मुहूर्त

डिस्‍क्‍लेमर: खबर में दी गई सूचना सिर्फ धार्मिक मान्‍यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Exit mobile version