Vistaar NEWS

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में शाही स्नान करने से पहले जान लें जरूरी नियम, नहीं तो…

Maha Kumbh Snan 2025

महाकुंभ में आने से लेकर इसमें स्नान के कड़े नियम है, जिनका श्रद्धालु पालन भी करते हैं

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा. हिंदू धर्म में महाकुंभ को धर्म और आस्था का सबसे बड़ा मेला माना गया है. इसे पूर्ण कुंभ भी कहा जाता है. पूर्ण कुंभ हर 12 वर्ष पर बारी-बारी से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आयोजित होता है. पौराणिक मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. यहीं कारण है कि धर्म और आस्था के इस मेले में दुनिया भर से लोग आते हैं. महाकुंभ में आने से लेकर इसमें स्नान के कड़े नियम है, जिनका श्रद्धालु पालन भी करते हैं.

ऐसी संभावना है कि इस बार महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोग शामिल होंगे. जो महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ में गृहस्थ यानी शादीशुदा लोगों के लिए स्नान के खास नियम बताए गए हैं. कहा जाता है अगर गृहस्थ लोग कुंभ-स्नान के दौरान इन नियमों का पालन करते हैं तो उन्हें विशेष पुण्य प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं गृहस्थ लोगों को कुंभ स्नान से पहले किन बातों और नियमों का पालन करना चाहिए.

5 डुबकी जरूर लगाएं

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 185 पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दिया पहला झटका

शाही स्नान की तिथि

Exit mobile version