Vistaar NEWS

क्या है कुंभ कल्पवास, जिसमें रहेंगी Apple के को-फाउंडर Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल

Laurene Powell Jobs to perform kalpavas in Prayagraj

17 दिन तक के लिए कुंभ कल्पवास में रहेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ एक ऐसा आयोजन जो दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देश-दुनिया प्रभावशाली लोग भी पुण्य की डुबकी लगाने महाकुंभ में आ रहे हैं. महाकुंभ में विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा चर्चा दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शामिल लॉरेन पावेल जॉब्स (Lauren Powell Jobs) का नाम शामिल है. Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पावेल आध्यात्मिकता की खोज में महाकुंभ के श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में लगभग 17 दिनों तक रुकेंगी.

मकर संक्रांति के दिन करेंगी अमृत स्नान

स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स मकर संक्रांति के दिन संगम में अमृत स्नान करेंगी. यह स्नान महाकुंभ के मुख्य आकर्षणों में से एक है. इस स्नान को आध्यात्मिक शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है. लॉरेन के इस कदम को वैश्विक स्तर पर सनातन संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है.

कुंभ कल्पवास में रहेंगी पॉवेल

13 जनवरी से शुरू होने वाले इस महाकुंभ मेले का आगाज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहा है. जिसमें देश-विदेश से करोड़ों लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसी दौरान पॉवेल भी कुंभ में हिस्सा लेने भारत आ रही हैं. जिसमें वह 17 दिन तक के लिए कुंभ कल्पवास में रहेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 61 साल की लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी. वह 29 जनवरी तक यहीं ठहरेंगी. वह निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहेंगी. यहां वे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगी. सगम में डुबकी लगाएंगी और उनका 17 दिन तक का कल्पवास होगा.

क्या होता है कुंभ कल्पवास?

कल्पपास महाकुंभ का एक अहम हिस्सा है. इस परंपरा का जिक्र महाभारत और रामचरितमानस जैसे ग्रंथों में भी होता है. कल्पवास का समय पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक होता है. इसमें कठिन नियमों का पालन करना पड़ता है. इसमें संगम के पास साधारण तंबुओं में रहना पड़ता है. जमीन पर सोना होता है. ब्रह्म मुहूर्त में उठना, रोज 3 बार गंगा नदी में स्नान करना, साधुओं की सेवा करना शामिल है. कल्पपास के दौरान भक्ति में पूरी तरह लीन हो जाते हैं. भजन गाने और संतों के उपदेश सुनने होते हैं.

यह भी पढ़ें: राजनीति में एंट्री करने वाले युवा में क्या टैलेंट होना चाहिए? PM Modi ने दिया जवाब

लॉरेन पॉवेल की Net Worth

लॉरीन पॉवेल दुनिया की अरबपति और शक्तिशाली महिलाओं में से एक हैं. जुलाई 2020 फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के अरबपतियों की सूची में 59वें नंबर पर अपना स्थान बनाया था. उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 बिलियन डॉलर है. स्टीव जॉब्स के निधन के बाद उनकी संपत्ति लॉरेन पॉवेल को मिली है.

Exit mobile version