Magh Mela 2026: नया साल 2026 कई मायनों में खास रहने वाला है. ज्योतिषियों के अनुसार, यह साल जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएगा. वहीं साल के पहले महीने यानी जनवरी में ही माघ मेले की शुरुआत हो रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ का यह पवित्र मेला 3 जनवरी से आरंभ होगा, जो महाशिवरात्रि के दिन यानी 15 फरवरी तक चलेगा. माघ मेले में स्नान के साथ-साथ दान करना भी बहुत शुभ माना गया है. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति माघ मेले के समय पांच तरह के दान करता है, तो उस पर भगवान की कृपा और पितरों का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा, जिससे जीवन खुशहाल होगा.
गुप्त दान
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, माघ मेले के समय गुप्त दान करने पर बहुत शुभ परिणाम मिलते हैं. बता दें कि गुप्त दान का अर्थ है कि आप इस तरह किसी चीज का दान करें कि दान लेने वाले को आपका नाम, पता, स्थान के बारे में जानकारी न हो. अगर आप इस तरह से गुप्त दान करते हैं, तो आपको भगवान का आशीर्वाद और पितरों का साथ मिलेगा.
अन्न का दान
अन्न एक ऐसा दान है जिसे धर्म ग्रंथों में अन्य सभी दानों से महान बताया गया है, इसीलिए अन्न दान को ‘महादान’ भी कहा जाता है. माघ मेले के दौरान अन्न दान करना अत्यंत कल्याणकारी होता है. यह दान करने से न केवल ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि आपके पितृ भी प्रसन्न होते हैं. शास्त्रों के अनुसार, अन्न दान करने से घर में अन्न के भंडार सदैव भरे रहते हैं और जीवन में कभी किसी वस्तु की कमी नहीं होती है.
बिस्तर का दान
अगर आप पुण्य कमाना चाहते हैं, तो माघ मेले के दौरान रजाई, गद्दा, चारपाई और कंबल आदि का दान जरूर करें. बिस्तर का दान करने से जीवन में संतुलन आता है और जरूरतमंद लोगों की सहायता भी हो जाती है. ऐसा करने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है और आप प्रसन्नतापूर्वक अपना कार्य कर पाते हैं.
वस्त्रों का दान
माघ का मेला अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस दौरान किए गए दान का विशेष शुभ फल प्राप्त होता है. ऐसे में आपको इस समय जरूरतमंद लोगों को वस्त्रों का दान अवश्य करना चाहिए. वस्त्र दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और भगवान की कृपा भी सदैव बनी रहती है.
ये भी पढ़ें-Kharmas 2025: क्या खरमास के महीने में किए जा सकते हैं शुभ कार्य? जानें क्या कहते हैं नियम
तिल का दान
माघ मेले के पावन अवसर पर तिल का दान करना अत्यंत फलदायी माना जाता है, इससे भगवान सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आप तिल अथवा तिल से बने लड्डुओं का दान भी कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तिल का दान करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति होती है, जिससे करियर और व्यापार के क्षेत्र में प्रगति के मार्ग खुलते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
