Magh Mela 2026 Snan: तीर्थराज नगरी प्रयागराज में माघ मेले 2026 की शुरुआत हो चुकी है. माघ मेले में 6 प्रमुख तिथियों पर गंगा स्नान किया जाएगा. पहला गंगा स्नान हो चुका है, जिसके बाद कल्पवास कर रहे लोगों को अब दूसरे स्नान का बेसब्री से इंतजार है. माघ मेले का दूसरा स्नान मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को किया जाएगा. इस दिन षटतिला एकादशी भी है. ऐसे में इस दिन गंगा स्नान का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.
कब होगा माघ मेले का दूसरा स्नान?
माघ मेले का दूसरा स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर किया जाएगा. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. यह समय देवताओं का समय और शुभ काल माना जाता है. हर साल इस मौके पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मान्यता है कि माघ मेले में मकर संक्रांति पर प्रयागराज में गंगा स्नान करना हजारों यज्ञ करने के समान पुण्य देता है.
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त
14 जनवरी को मकर संक्राति के मौके पर गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त दोपहर 3.13 मिनट से शुरू होकर शाम 5.20 मिनट तक है. वहीं, मकर संक्रांति का महापुण्य काल का भी यही समय है.
मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त स्नान
शास्त्रों में माघ मेले के दौरान ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना पुण्य फलदायी माना गया है. इस बार मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का समय सुबह 4.51 मिनट से लेकर सुबह 5.44 तक रहेगा.
माघ मेले में मकर संक्राति पर स्नान का क्या महत्व है?
माघ मेले में मकर संक्राति पर गंगा स्नान का बहुत महत्व है. मकर संक्राति के दिन ही सूर्य उत्तरायण होते हैं. यानी सूर्य अंधकार को चीरकर नई दिशा में बढ़ता है. वहीं, लोग इस दिन गंगा नदी में डुबकी लगाकर अपने जीवन के अंधकार को दूर करने की कामना करते हैं.
